✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
आगामी 22 सितंबर से नरेंद्रनगर में आयोजित होने वाले,49 वें सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में होने वाले खेलों को संपन्न कराने के मकसद से, पालिका सभागार में खेल समिति की बैठक आयोजित की गई।
उप जिलाधिकारी आशीष घल्डियाल की अध्यक्षता एवं मेला समिति के संयोजक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, खेल समिति के अध्यक्ष दीपक रावत, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल व संचालक महेश गुसाईं की मौजूदगी में खेलों को संपन्न कराने हेतु सभी तरह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया,
बैठक में यह भी निर्णय लिया जा चुका है कि कौन खेल, किस-किस तिथि को आयोजित होंगे
मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल(महिला/पुरुष),हाफ मैराथन दौड़(महिला/पुरुष), बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, कबड्डी(महिला/पुरुष), फुटबॉल, क्विज प्रतियोगिताओं के अलावा महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, रस्साकसी ,रंगोली तथा बच्चों के लिए चम्मच,बोरा व जलेबी रेस जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी,
खेलों में आकर्षक पुरस्कार इस तरह से प्रदान किए जाएंगे:-
वॉलीबॉल विजेता उपविजेता पुरुष व महिला वर्ग में क्रमशः 51 व 31 तथा 21 व 15 हजार, जबकि कबड्डी पुरुष/महिला वर्ग 21- 15,व 15,-11 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, क्रिकेट में विजेता को 11हजार,उपविजेता को51सौ का पुरस्कार दिया जाएगा, इसी के साथ फुटबॉल,हाफ मैराथन में भी विजेता, उपविजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
उप जिलाअधिकारी आशीष घिल्डियाल, मेला संयोजक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, अध्यक्ष खेल समिति दीपक रावत व तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बैठक में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं, खेल संचालकों, व्यवस्थापकों व निर्णायकों से उम्मीद की है,कि जगत का कल्याण करने वाली और संकटों से बचाने वाली मां कुंजापुरी के नाम पर आयोजित होने वाले इस मेले को संपन्न कराने में आप लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है।