आज दिनांक 7.9.2025 को उज्जवल रेस्टोरेंट देहरादून में सभी सीनियर बहनों के लिए जिनका 18 साल पूरे हो चुके हैं और वह बी ए कर चुकी है उनकी बैठक प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में संपन्न हुई
रेखा नेगी ने सभी बहनो प्रमोशन सीनियरटी के आधार पर होने की बात रखी क्योंकि 4 साल से अभी तक कोई भी प्रमोशन नहीं हुआ है इसलिए विभाग से प्रमोशन होना बहुत जरूरी है इसमें बी ए करी बहनों का सीनियरिटी पर प्रमोशन होने की आवश्यकता है जबकि महिला सशक्तिकरण बाल विकास में सुपरवाइजर पदों पर बहुत सारी सीटे खाली है और एक सुपरवाइजर 90 केंद्र मे काम कर रही है जब एक सुपरवाइजर को 20 से 25 केदो का काम दिया जाना होता है
संगठन का कहना है विभाग से प्रमोशन प्रतिवर्ष होने चाहिए जिससे सभी सीनियर बहनों को अपनी योगियता के आधार पर प्रमोशन मिल सके
रेखा नेगी ने कहा कि जल्द ही संगठन मंत्री से मुलाकात कर बात को रखा जाएगा अगर हमारी बातों को अनदेखा किया गया तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा
साथ ही मानदेय बढ़ोतरी को लेकर दिए गए ज्ञापनों का विभागीय और सरकार द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जल्दी ही मानदेय बढ़ोतरी और रिटायरमेंट पर 10 लाख देने की बात को लेकर जल्द ही जिलास्तरीय रैली व धरने की डेट निश्चित की जाएगी