✍️ करन नेगी,पौड़ी।
ब्लॉक मुख्यालय पौड़ी के सभागार में पहली बार तीन ब्लॉकों कोट, पौड़ी व कल्जीखाल के ब्लॉक प्रमुखों, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ उपप्रमुखों के साथ सभी बीडीसी मेंबरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी के हाथों से सम्मान पाकर सभी बीडीसी मेंबर गदगद नजर आए। पहली बार बीडीसी मेंबर निर्वाचित हुए सदस्यों ने सम्मान समोरोह के आयोजन पर खुले मन से प्रशंसा की। कहा कि इस तरह के आयोजन से उनका हौसला और मनोबल दोनों बढ़ा है। उन्होंने विधायक पोरी के कार्य की सराहना की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने कहा कि नए सदस्यों को कार्य प्रणाली से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी से जल्द वार्ता की जाएगी।
इस दौरान पौड़ी की ब्लाक प्रमुख अस्मिता देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख अर्चना तोपाल, कनिष्ठ उपप्रमुख नीरज पटवाल, कल्जीखाल की ब्लॉक प्रमुख गीता देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख संजय पटवाल, कनिष्ठ उपप्रमुख दीपक असवाल, कोट ब्लाक के प्रमुख गणेश कोली, ज्येष्ठ उपप्रमुख उपेंद्र भटट, कनिष्ठ उपप्रमुख अनिल गुसाईं के साथ ही इन ब्लाकों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया।