✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
इस बार आसमानी रूपी बारिश के कहर से ऐसी खौफनाक तस्वीरों का मंजर सामने आया कि, तिनके की तरह बिखरते पहाड़ की चट्टानों से जहां धरती थर्रा उठी, वहीं गांव के गांव मलबे की ढ़ेर में तब्दील होते नजर आए,
भारी बारिश का बुरा असर नरेंद्रनगर के बगरधार स्थित कृषि मंडी पर भी देखने को मिला,
गांव के पैदल मार्गों सहित क्षेत्र की कई लिंक रोड़ों के जगह-जग टूटने से गांवों के काश्तकार अपने उत्पादों को कृषि मंडी तक नहीं पहुंचा पाए, जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा
मगर जैसे ही 2 दिन पहले आसमानी बादल छंटे , युद्ध स्तर पर पैदल मार्ग और लिंक रोड़ों की मरम्मत हुई, वैसे ही फिर से बगरधार कृषि मंडी में रौनक लौट आई है
गांव के काश्तकार अदरक,लौकी, खीरा, लहसुन, प्याज,अरबी, मक्का आदि उत्पादों को लेकर कृषि मंडी पहुंचे
अपने उत्पादों को लेकर कृषि मंडी पहुंचे किसानों के चेहरों पर ही नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं की चेहरों पर भी रौनक देखने को मिल रही थी
काश्तकारों का कहना था कि उन्हें अपने उत्पादों का सही दाम मिल जाता है और उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें बाजार भाव के मुकाबले यहां पर सभी चीजें सस्ती मिल जाती हैं
इस मौके पर कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने काश्तकारों को कृषि यंत्र फावड़ा, गैंती, बेलचा,स्प्रे मशीन आदि निशुल्क वितरित किए
मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मंडी में उन्हें,उनके उत्पादों का सही मूल्य दिलाया जाएगा, फसली सीजन के दौरान उन्हें समय-समय पर बीज, खाद व दवाइयां वितरित की जाएंगी, उन्होंने महिला समूहों द्वारा गांव क्षेत्र में किये जा रहे, कार्यों की भी प्रशंसा की है