
सुभास पिमोली
कड़ाके की ठण्ड के बीच प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने,नगर निकाय निकाय चुनाव में पोस्टर वार शुरू,किसी भी दल या प्रत्याशी ने जारी नही किया अपना धोषणा पत्र
थराली नगर पंचायत में चुनाव प्रचार पूरे सबाव पर है। नगर क्षेत्र में प्रत्याशियों ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है। पूरे नगर क्षेत्र को पोस्टरो और बैनरों से पाट दिया गया है। नगर क्षेत्र में भवन स्वामियों की अनुमति के बिना ही उनके भवनो पर इस कदर पोस्टर लगा दिए हैं कि नगर की फिजा ही बदल गई है। स्थानीय निवासी दिनेश, सुभाष और हरीश ने बताया कि जिन्होंने नगर को सवारना था उन्होंने ही नगर की दीवारों को गंदा कर दिया है, तो ऐसे में नगर का किस तरह विकास करेंगे यह बड़ा प्रश्न है? शनिवार ओर रविवार को भारी ठंड के बीच भी प्रत्याशी हर मतदाता की देहरी तक पहुंचा । मोहल्ले में टोलियों के माध्यम से प्रचार करते हुए देखे गए। भारी ठंड के बावजूद जिस तरह प्रत्याशी पसीना बहा हैं उसे देखकर नगर के चुनावी माहौल में गर्मि आनी शुरू हो गई है।
पोस्टर वार के बीच एक दूसरे के पोस्टरो को फाड़ने के आरोप भी पार्टियों द्वारा लगाए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता उमेश पुरोहित ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में शिकायत दी है कि थराली नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के पोस्टरो को फाड़ा जा रहा है। उन्होंने मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह से पोस्टरो को फाड़कर आखिर क्या साबित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पोस्टरो के स्थान पर उनके अपनी पार्टी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वही सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी ने भी पोस्टरो को फाड़ने के क्रम में लिखा है कि आखिर पोस्टरो को फाड़ कर किस मानसिकता का परिचय दिया जा रहा है । चुनावी माहौल में नगर क्षेत्र की दीवारों पर लगे पोस्टर वार चुनाव माहौल को गर्म तो करते ही हैं वही चुनाव के दौरान किस तरह की बातें निकाल कर आती है यह भी साबित करती है।
अभी तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना घोषणा पत्र सार्वजनिक नहीं किया गया है । नहीं मीडिया की समक्ष कोई घोषणा पत्र रखा गया है इसे देखकर भी स्थानीय लोगों में खासी उत्सुकता है कि आखिर प्रत्याशी किन कामों को लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बिना घोषणा पत्र जारी किए किन मुद्दों को लेकर यह चुनाव लड़ा जा रहा है।