
पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में भर-भराकर गिरा पहाड़,सड़क पर पहाड़ टूटकर गिरने का यह खौफनाक मंजर उत्तराखंड के धारचूला तवाघाट सोबला मोटरमार्ग का है।
पहले हल्का लैंडस्लाइड हुआ, बाद में पूरा पहाड़ ही नीचे आ गया,मोटरमार्ग बंद हो गया है, गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था।
पिथौरागढ़-30 अगस्त 2025
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तवाघाट-सोबला मार्ग पर पहाड़ी टूटने से मार्ग बंद हो गया है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चट्टानें सड़क पर गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई गाड़ी नहीं जा रही थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून के दौरान धूप निकलने के बाद इस तहर भूस्खलन की कई तस्वीरें सामने आ रही है जहां भूस्खलन और सड़क बंद होने से यात्रियों के लिए चुनौती बन जाता है। स्थानीय प्रशासन और सड़क मरम्मत टीमें मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए कार्य कर रही हैं।
Road Update दिनांक: 30 अगस्त 2025⤵️
➡️ जौलजीबी – मुनस्यारी (NH) मार्ग बंद है ➡️ मुनस्यारी – मिलम (बॉर्डर) मार्ग बंद है
➡️ धारचूला – तवाघाट (NH) मार्ग बंद है
➡️ तवाघाट – सोबला (बॉर्डर) मार्ग बंद है
➡️ तवाघाट – घटियाबगढ़ (NH) मार्ग बंद है
➡️ घटियाबगढ़ – लिपुलेख (NH) मार्ग बंद है।