✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
टिहरी जिले के घनसाली विकासखंड में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,वहीं बारिश से जगह-जगह, खेत-खलिहान, पैदल रास्ते, सहित सभी कुछ बरसात और मलबे की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं,भिलंगना घाटी के सभी नदी नाले ऊफान पर हैं।
बताते चलें कि नवंबर 2024 में 250 लाख की लागत से बना घनसाली ब्लॉक मुख्याय भवन के सुरक्षा के लिए,बनाई गई लाखों की सुरक्षा दीवार वर्ष भर भी नहीं हो पाया था, कि वह बारिश के भेंट चढ़ जाने से ,अब ब्लॉक मुख्यालय के भवन को भी भारी खतरा पैदा हो गया है,
ताश के पत्तों की तरह भर-भरा कर ध्वस्त हुई दीवार,के बाद अब दरारें धीरे-धीरे भवन की ओर बढ़ रही हैं, यदि बारिश का क्रम थमता नहीं है, और भारी बारिश होती है, तो लाखों लाख का बना ब्लॉक मुख्यालय भवन के बारिश की चपेट में आने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है,
लाखों की दीवार ध्वस्त होने का आरोप क्षेत्र के लोग, कार्यदाई संस्था और ठेकेदार पर लगाते हुए जांच की मांग भी कर रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह ने इसकी सूचना निर्माण दाई संस्था के साथ-साथ जिला प्रशासन को दे दी है।
भिलंगना के खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह का कहना है कि इस की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है साथ ही दैवीय आपदा मद से 8 लाख रुपए का स्टीमेट बना कर भेज दिया गया है।