
अच्छी खबर :-हिमालय क्रांति पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उक्रांद में हुए शामिल
आज सुबह प्रदेश की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब हिमालय क्रांति पार्टी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद/UKD) की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर उक्रांद के वरिष्ठ नेताओं ने सभी नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जुड़ाव प्रदेश की अस्मिता, स्वाभिमान और क्षेत्रीय अधिकारों की लड़ाई को और मज़बूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि उक्रांद हमेशा उत्तराखंड की जनता की आवाज़ रहा है और रहेगा।
नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने भी अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वे राज्यहितों, रोजगार सृजन, पलायन रोकने, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा जैसे मुद्दों पर उक्रांद के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।
उत्तराखंड क्रांति दल मानता है कि यह सामूहिक जुड़ाव राज्य की राजनीति में एक सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है और आने वाले समय में जनता को इसका लाभ मिलेगा।
— मीडिया प्रकोष्ठ,
उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद)