भूपेंद्र रावत, उत्तरकाशी।
जनपद उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बाजार के कुमराडा गांव में एन एच 134 पर लगा पुराना रिलायंस टावर भारी वर्षा के कारण ढहने की कगार पर है जिस कारण आस पास के स्थानीय लोग डरे व सहमे हुए हैं। रिलायंस टावर जिस भूमि पर लगाया गया था वहां की मिट्टी भारी वर्षा के कारण कटाव होने से टावर किसी भी वक्त गिर सकता है और आस पास के लोगों को भारी नुक्सान पहुंचा सकता है रिलायंस टावर के आसपास ग्रामीणों के मकान व मंदिर है जिस कारण ग्रामीण काफी डरे व सहमें हुए हैं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि जनहित को देखते हुए रिलायंस टावर को तत्काल वहां से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करवाया जाय।




