✍️ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल भूमि संरक्षण वन प्रभाग कार्यालय प्रांगण मे 79 वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे झंडा रोहण के उपरांत प्रभागीय बनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग द्वारा प्रभाग के अंतर्गत अपने कार्यों को निष्ठा के साथ निष्पादन करने वाले कर्मचारियों एवं अग्निकाल तथा रोपण काल मे वन विभाग का सहयोग करने वाले वन कर्मियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस उपलक्ष में प्रभागीय बनाधिकारी द्वारा कर्मचारियों को अपने कार्यों के साथ-साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने एवं निष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया इस उपलक्ष में ओम प्रकाश सहायक लेखाकार चंद्रशेखर जोशी वन दरोगा, जीवनचंद कांडपाल वन दरोगा, गोविंद राम वन दरोगा कविता पांडे कनिष्ठ सहायक , रिचा मटियानी, निधि रावत ,वन आरक्षी अब्दुल सोहेब द्वारा अपने-अपने विचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कर्मचारी क्रमशः ओम प्रकाश, चन्द्र शेखर जोशी,अब्दुल सोहेब, चंदन सिंह बिष्ट ,बृजेश सागर सिंह ,नारायण सिंह ,राजेंद्र सिंह, मनीष पांडे ,सुरेंद्र कुमार ,हीरा सिंह ,गोविंद राम, मदन मोहन ,दयाल बुधनी विनोद चंद्र कपिल , सीमा तिवारी, शिवचरण सिंह, निधि रावत ,लता रौतेला, रितिक दोसाद, एवं जानकी नेगी ,वन क्षेत्राधिकारी चौगढ़ गिरधर सिंह नेगी सम्मिलित रहे प्रभागीय बनाधिकारी हेमचंद गहतोड़ी द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई