✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर
खराब मौसम के बावजूद नरेंद्र नगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया,
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बालिका व बालक इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सहित कई विद्यालयों के बच्चों ने नगर के मुख्य मार्गों पर, प्रभात फेरी निकाली व गगन भेदी देश प्रेम के नारों से समूचे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, नशाबंदी, साफ-सफाई के प्रति जन जागृति, देश की आजादी पर आधारित भाषणों व उत्तराखंड संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, पार्वती नौटियाल व गजेन्द्र सिंह परिहार आदि शिक्षकों ने ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन विजय व स्वतंत्रता दिवस के बारे में सविस्तार बच्चों को बताया,
विद्यालय की ओर से बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।