✍️सुभाष पिमोली थराली।
कली छात्र वृत्ति के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से थराली विकास खण्ड के पंद्रह राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से मध्यम आय वर्ग के छात्र छात्राओ के लिए जिन्होंने वर्ष 2025 की हाई स्कूल की परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त एवं कक्षा ग्यारह में अध्ययन रत है वे कलि छात्र वृत्ति के पात्र होंगे। आवेदन-पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होने कि अन्तिम तिथि 31 अगस्त है । कली छात्रवृत्ति ट्रस्ट के न्यासी पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने बताया जिन छात्र/ छात्राओं के अभिभावको की मासिक आय पचास हजार से अधिक न हो वे छात्र इस छात्रवृत्ति के पात्र होंगे ।उन्होंने बताया कली छात्रवृत्ति द्वारा 2021 से अब तक थराली विकास खण्ड के विभिन्न इण्टर कालेजों के 16 छात्र छात्राएं इस छात्र वृत्ति से लाभान्वित हो चुके हैं।जो उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा ले रहे हैं।ओर बताया यह योजना 2021से चल रही है।