✍️सुभाष पिमोली,थराली/चमोली।
उपजिलाधिकारी थराली को ग्राम पंचायत तलवाड़ी खालसा के जटेरा तोक जाने वाले रास्ते में बैनौली गधेरे का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में हो रही समस्यायों को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि बैनोली गधेरे में बरसात के दिनों में अत्यधिक जल प्रवाह होने के कारण और जलस्तर बढ़ने के कारण तलवाड़ी खालसा के जटेरा तोक के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, तथा स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों,गर्भवती महिलाओं, बीमारों, बुजुर्गों,को जान जोखिम में डालकर बैनौली गधेरे से अपने गांव जटेरा जाना पड़ रहा हैं जो गधेरा बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा हैं।
आज ग्रामीण जब अपनी यह समस्याओं का ज्ञापन लेकर उपजिलाधिकारी थराली कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बात उपजिलाधिकारी के समक्ष रखी तो उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट अपने कार्यालय से पैदल ही ग्रामीणों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैनोली पहुंचे साथ ही बैनोली में उफनते गधेरे को पार करते हुए जटेरा तोक के रास्ते व पुल तक पहुंचे।
उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने स्थलीय निरीक्षण कर बताया कि पूर्व में बैनोली गधेरे में पुल बनाया गया है, लेकिन गधेरे की दिशा बदल गई है, और गधेरा दूसरी तरफ को पलट गया है, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बैनोली गधेरे में फिलहाल बरसात में लोक निर्माण विभाग द्वारा लकड़ी का पुल बनाया जाएगा या विभाग द्वारा व्यवस्था बनाई जाएगी और भविष्य में जिला योजना से स्थायी पुल का निर्माण किया जाएगा।
तलवाड़ी खालसा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राहुल टम्टा ने बताया कि तलवाड़ी खालसा के जटेरा तोक के ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, स्कूली बच्चों को खासतौर पर ज्यादा परेशानी हो रही है, पूर्व में भी कई बार इस संबंध में पत्राचार किया गया, लेकिन इस सम्बन्ध में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई हैं, आज उपजिलाधिकारी थराली और विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया और इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन हमें दिया गया हैं।
इस अवसर पर राजेंद्र बुटोला, राजस्व उपनिरीक्षक रोबिट सिद्दीकी, लोक निर्माण विभाग के ईई जगदीश प्रसाद टम्टा, ग्रामीण चंपा देवी, सरिता देवी, शांति देवी, मंजू देवी, विमला देवी,गोविंदी देवी, कुसुम देवी, बलवीर टम्टा, कुंदन राम आदि लोग उपस्थित रहे।