✍️मनमोहन भट्ट, धराली/उत्तरकाशी।
धराली हर्षिल में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद से जिला प्रशासन निरंतर व्यवस्थाओं को बहाल करने में युद्ध स्तर पर जुटा है। अधिकांश आपदा प्रभावित क्षेत्र में बिजली, जल आपूर्ति और संचार सेवाएं बहाल कर दी गई है। साथ ही प्रभावितों को पर्याप्त मात्रा रशद और दैनिक उपयोग की सामग्री भी वितरित की जा रही है।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आपदा के बाद से प्रभावित क्षेत्र में बने हुए है तथा व्यवस्था बहाली के कार्यों का निर्देशन कर रहे।
व्यवस्था बहाली के लिये धराली में मलबा हटाने और सड़क निर्माण के लिए प्रयास निरंतर जारी हैं । जिलाधिकारी द्वारा आज भी मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्यों की जायजा लिया।