✍️छिद्दरवाला
छिददरवाला क्षेत्र स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। विद्यालय की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं।
विद्यालय परिसर में बच्चों के शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है। जगह-जगह गंदगी फैली हुई है और शौचालयों के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियाँ व घास उग आई हैं, जिससे छात्रों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। खासकर छात्राओं को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय भवन भी जर्जर स्थिति में खड़ा है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इन जर्जर कमरों का अभी तक ध्वस्तीकरण नहीं किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।
इतना ही नहीं, विद्यालय का खेल मैदान भी पूरी तरह उपेक्षित है। मैदान में जलभराव और झाड़ियाँ उग आई हैं, जिससे बच्चों को खेल-कूद की गतिविधियों से वंचित रहना पड़ता है।
स्थानीय अभिभावकों और ग्रामवासियों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालय की स्थिति पर जल्द संज्ञान लिया जाए और बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा एवं सुविधा हेतु जरूरी कदम उठाए जाएं।