✍️पवन रावत,नैनीताल।
बेतालघाट के रहने वाले 33 वर्षीय नीरज सिंह का जीवन 2017 के एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पूरी तरह बदल गया। हादसे में नीरज के दाहिने हाथ में ब्रेशियल प्लेक्सस इंजरी (गंभीर नसों की चोट) और दायीं टांग में कई जगह फ्रैक्चर हो गए। बीते 8 वर्षों में कई ऑपरेशन और इलाज के बावजूद उन्हें पूरी तरह आराम नहीं मिल पाया।
अक्टूबर 2023 में उनकी दायीं टांग में गंभीर संक्रमण हो गया, जिससे हड्डी तक प्रभावित हो चुकी है। वर्तमान में नीरज का इलाज बरेली के राममूर्ति अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने लंबी और महंगी उपचार योजना बनाई है। इलाज में महंगे इंजेक्शन, बार-बार ऑपरेशन, दवाएं, मेडिकल टेस्ट और अस्पताल-यात्रा का खर्च शामिल है। कुल अनुमानित खर्च करीब ₹2.5 लाख से अधिक है।
नीरज का परिवार पूरी तरह खेती पर निर्भर है। देखभाल की जिम्मेदारी निभाने के कारण उनके छोटे भाई हर्ष सिंह शाही ने नौकरी भी छोड़ दी है। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद कई जरूरी दवाएं और सुविधाएं इसमें कवर नहीं होतीं।
परिवार ने सभी से करबद्ध निवेदन किया है कि जो भी संभव हो, सहयोग करें।
सहायता के लिए विवरण:
नाम: Harsh Singh Shahi
बैंक अकाउंट नंबर: 98420100005559
IFSC कोड: BARB0EXTNAI
UPI/PhonePe/Google Pay: 7351731479
उनके भाई ने कहा कि छोटा-सा सहयोग भी नीरज के इलाज में बड़ी मदद साबित हो सकता है।