✍️वाचस्पति रयाल, नरेंद्रनगर।
जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी निकिता खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में बैठक आयोजित की गई,डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा,
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आजादी के उपलक्ष में घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा तथा घर घर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट लगाने को कहा गया,
डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सफाई अभियान भी चलाया जाएगा ।
डीएम ने जिले के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक अपने क्षेत्रांतर्गत मुख्यालयों के पास गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित करेंगे व उसकी सफाई करते हुए ध्वजा रोहणके लिए अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे।