✍️ ललित जोशी,नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल से महज सात किलोमीटर दूर महर्षि विद्या मंदिर में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना एवं भाई-बहन के पवित्र संबंध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं सामूहिक रक्षाबंधन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुंदर-सुंदर राखियों का निर्माण किया। रंग-बिरंगी, पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों वाली राखियों में बच्चों की कल्पनाशीलता झलक रही थी।
राखी निर्माण प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों को पर्यावरण-संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अधिकतर राखियाँ प्राकृतिक एवं पुनर्नवीनीकरण योग्य सामग्री से तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस गतिविधि के माध्यम से छात्रों को भारतीय परंपराओं की गहराई से समझ मिली।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामूहिक रक्षाबंधन रहा, जिसमें छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों, छात्र साथियों एवं वृक्षों को राखी बाँधकर रक्षा एवं संरक्षण का संदेश दिया। इस गतिविधि के माध्यम से विद्यालय ने छात्रों में सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना जागृत की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का त्यौहार नहीं, बल्कि यह समर्पण, सुरक्षा, प्रेम एवं सामाजिक बंधुत्व का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में संस्कार, सृजनात्मकता और समाज के प्रति कर्तव्यबोध उत्पन्न होता है। इस अवसर पर तमाम शिक्षक एवं अभिवावक मौजूद रहे।