✍️वाचस्पति रयाल,नरेन्द्रनगर।
नरेंद्रनगर। पोखरी महाविद्यालय में बहुत दूर क्षेत्र से पढ़ाई के लिए,आने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए , क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का मार्गदर्शन और सहयोग लेकर बच्चों की आवा-जाही के लिए बस की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।
यह बात बैरोला जिला पंचायत सीट से नवनिर्वाचित सदस्य जोत सिंह असवाल ने राजकीय महाविद्यालय पोखरी में आयोजित *नवीन प्रवेश उत्सव एवं शिक्षक अभिभावक संघ की एक संगोष्ठी* में अपने विचार व्यक्त करते हुए कही।
महाविद्यालय पीटीए संगठन के उपाध्यक्ष तथा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह असवाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए, वाहन की सुविधा उपलब्ध कराना है।
कहा कि इसके लिए क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का सहयोग अति आवश्यक है।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० शशी बाला वर्मा के निर्देशन पर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती सरिता देवी ने नवनिर्वाचित जि०पं०स०असवाल व विद्यालय प्रबंधन कमेटी का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया, तथा विद्यालय में नव प्रवेश पा चुके छात्र-छात्राओं से अभिभावक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से परिचय करवाया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी पीटीए के सामने अपनी समस्याओं को रखा। छात्र-छात्राओं का कहना था कि वे बहुत दूर से पढ़ने आते हैं। वाहन की सुविधा न होने से समय पर क्लास अटेंड नहीं हो पाती।
सरिता देवी ने अवगत कराया कि आगामी 10 अगस्त तक ऐडमिशन पोर्टल खुला है, उन्होंने अपील की, कि अभिभावक संघ, एडमिशन के लिए बच्चों को प्रेरित करें।
इस मौके पर डॉक्टर डीपी सिंह ने बच्चों को अनुशासन में रहकर कॉलेज यूनिफॉर्म में समय से विद्यालय पहुंचने को प्रेरित किया।
पीटीए के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण ने गिरती हुई छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की व हर संभव सभी से महाविद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के प्रयत्न किए जाने की अपील की। आश्वस्त किया कि वे विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने को पर्यटन शील हैं।
सह सचिव किरण ने सीमित साधनों से पढ़ाई सुचारू रखने की अपील की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा०शशि वाला वर्मा ने अपने मार्मिक संबोधन तथा सार गर्वित कविता के माध्यम से शिक्षा के प्रति सभी को प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा, सरिता देवी, डॉ वंदना सेमवाल ने पीटीए के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण द्वारा विद्यालय के हित में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय खुलने से लेकर अब तक का उनका प्रयास सराहनीय एवं अविस्मरणीय है।
डॉक्टर बंदना सेमवाल ने कार्यक्रम की समापन पर अपने मधुर कंठ से गरजती-लरजती आवाज में वंदे मातरम गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती सरिता देवी ने अध्यक्ष ईश्वरी बिजल्वाण, उपाध्यक्ष जोत सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश बिजल्वाण,सह सचिव किरन बिजल्वाण का स्वागत करते हुए नवीन छात्रों के साथ परिचय करवाया।
इस मौके पर डॉक्टर गणेश भागवत ,डॉक्टर मुकेश सेमवाल, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुनीता, नरेंद्र बिजलवाण, राजेंद्र, नरेश, मूर्ति व दीवान सिंह आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ किया गया l