✍️सुभाष पिमोली थराली।
निर्वाचन आयोग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकृतियों को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) काम से हटाऐ जाने को लेकर बृहस्पतिवार को तहसील थराली की आंगनबाड़ी कार्यकृतियों ने निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार के निर्णय का विरोध किया है। आक्रोशित कार्यकृतियाे ने तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजा।जिसमें उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकृतिया 20 वर्षों से अधिक समय से बीएलओ का कार्य कर रही है। जिसमें निर्वाचक नामावली में सुधार से लेकर हर वर्ष मतदाता सर्वेक्षण कार्य को बखूबी निभाती आ रही है ।गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आंगनबाड़ी वर्कर को बीएलओ की जिम्मेदारी दी है । ये बीएलओ बूथ से जुड़े निर्वाचन के सभी कामों को अंजाम देती आ रही है। जिसमें वोटर आईडी कार्ड बनाना, उनमें संसोधन करना, वोटर लिस्ट में नाम हटाना, जोड़ाना समेत बूथ स्तर के सभी काम शामिल थे। इसके एवज में सरकार इनको मानदेय देती थी। उन्होंने बताया अगर सरकार हमें हटाती तो समस्त बीएलओ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग की होगी। ज्ञापन में पूजा रजवार, सोनिया देवराडी, राजेश्वरी, दुर्गा जोशी, उषा जोशी, उमा देवी अनीता देवी, भागा देवी, दीपा देवी आदि के हस्ताक्षर है ।