पहाड़ की युवती का दिल्ली में उत्पीड़न,जान बचा कर परिजनों के पास पहुंची उत्तराखंड..
पौड़ी शहर निवासी इस बहन का नाम तृप्ति नेगी है,जिसका विवाह पौड़ी शहर के पास के गांव दुलिंडा,पीपलपानी के निवासी मनोज नेगी से लगभग 9 साल पहले हुआ था।तृप्ति मनोज और अपने दो बच्चों के साथ आम्रपाली अपार्टमेंट, पड़पड़गंज,आई०पी० एक्सटेंशन फ्लैट नंबर 165 में रह रही थी,आरोप है कि मनोज लगातार तृप्ति से इस फ्लैट में मार पीट कर रहा था और बीते दिनों उसने इस जुल्म की इंतहा कर दी,जिसके प्रमाण आप तृप्ति द्वारा दिखाये जा रहे अपने जख्मों के रूप में देख सकते हैं।देश की राजधानी की पुलिस महिला अपराधों के प्रति कितनी संजीदा है,इसका प्रमाण यह है कि स्थानीय अस्पताल में किये गये मेडिकल में घरेलू हिंसा की पुष्टि होने के बावजूद दिल्ली के पड़पड़ गंज,मधु विहार थाने ने अब तक मनोज पर घरेलू हिंसा तक का मामला दर्ज नहीं किया है,जबकि जख्मों के हिसाब से इसे और गंभीर धाराओं में दर्ज हो जाना चाहिये था।तृप्ति के परिजन उसे रेस्क्यू कर उत्तराखंड ले आये हैं और मनोज के खिलाफ उत्तराखंड में आपराधिक मामला दर्ज कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।तृप्ति के माध्यम से पता चला है कि मनोज पहले से तलाकशुदा था और तलाक का कारण तब भी पत्नी से मारपीट और उत्पीड़न था,जबकि वो विवाह एक प्रेम विवाह था।तृप्ति के अनुसार मनोज आजकल ग्रेटर नोएडा की अरिस्ट्रोक्रेट नाम की आई टी कम्पनी में आर्किटेक्ट के रूप में काम कर रहा है और सलाना 60 लाख का पैकेज ले रहा है और इसी कंपनी की एक युवती से अवैध संबंधों के चलते उसका इतना उत्पीड़न करना चाहता है,कि वो घर छोड़ के चली जाय।खैर ऐसे दरिंदो का कानूनी इलाज तो किया ही जायेगा,सामाजिक बहिष्कार भी किया जाना आवश्यक है।




