✍️सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में नव प्रवेशित छात्र छात्राओ के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी प्राचार्या डॉ प्रतिभा आर्य तथा मुख्य अतिथि के द्वारा माँ शारदा की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलन करके की गई। तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्या ने अपने संबोधन में सभी नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी तथा उन्हें उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। दीक्षारंभ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को महाविद्यालय तथा न्यू एन ई पी के बारे जानकारी देना था जिसके तहत सर्वप्रथम भौतिकी विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ नीतू पांडे ने छात्र छात्राओ को प्रजेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न शैक्षिक व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी ताकि नवप्रवेशित महाविद्यालय की सुविधाओं का उचित उपयोग कर सकें। साथ ही उन्होंने विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के बारे में भी समझाया। तत्पश्चात अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक रजनीश कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को एन ई पी में क्रेडिट सिस्टम की जानकारी दी तथा कला संकाय के विभिन्न विषयों के बारे में सविस्तार से समझाया। रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ शंकर राम द्वारा नवप्रवेशितों को विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के बारे में भी बताया।राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक मनोज कुमार द्वारा छात्रों को एबीसी / अपार आईडी की जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि एसएलसी में छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ खेमकरण सोमन की कविता ने तथा राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सुनील कुमार के प्रेरक प्रसंग ने सभी को मार्गदर्शित किया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापक अनुज कुमार, डॉ ललित जोशी, सुश्री सुधा राना, सुश्री रजनी नेगी, मोहित उप्रेती, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ निशा ढौंडियाल तथा शिक्षणेत्रर कर्मचारी महिपाल सिंह, हुकुम रावत, नीतीश कुमार, धीरेंद्र सिंह, दीपा रावत, शंभु चमोली, रमेश सिंह, गुड्डू सिंह सहित सभी नवप्रवेशित छात्र अभिभावकों सहित उपस्थित रहे।