
हिमालयन इंस्टीट्यूट जॉलीग्रांट के सौजन्य से प्रतीतनगर में स्तनपान को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स व महिलाओं को जागरूक किया
ऋषिकेश:हिमालयन इंस्टीट्यूट जॉली ग्रांट के सौजन्य से प्रतीतनगर के होशियारी माता मंदिर में स्तनपान को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स व महिलाओं को जागरूक किया गया। मेडिकल टीम ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी महिलाओं को स्तनपान की महत्ता बताई।
शनिवार को स्तनपान पखवाड़े के अवसर पर हिमालयन इंस्टीट्यूट जॉली ग्रांट की मेडिकल टीम ने डॉ0 जयंती सेमवाल के नेतृत्व में महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया। डॉ0 सेमवाल ने कहा कि प्रसव होने के एक घंटे के अंदर माता को अपने नवजात बच्चे को गाढ़ा पीला दूध अवश्य पिलाना चाहिए। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्तनपान से बच्चे व मां के बीच प्रेम का अटूट संबंध विकसित होता है। उन्होंने महिलाओं को दूध बढ़ाने के लिए आहार के साथ कुछ घरेलू नुस्खे भी बताए। इस मौके पर डॉ शैली व्यास, डॉ0 नेहा शर्मा, डॉ0 रुचिरा नौटियाल, डॉ0 अनिल रावत, रीता भट्ट, आराधना दुधपुड़ी,अल्पना कंडवाल, भागीरथी भट्ट, सुनीता, अनीता, गीता, सुनीता कुकरेती, बसंती, दुर्गा, मीरा, कमला, सुमन आर्य आदि मौजूद रहीं।