यशवर्धन बिष्ट का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन, उत्तराखंड में हासिल की 14वीं रैंक
पवन रावत, भवाली (नैनीताल)।
महानगर हल्द्वानी निवासी यशवर्धन सिंह बिष्ट ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्तराखंड राज्य में 14वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, शिक्षकों और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उनका चयन देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ है, जो कि अनेक छात्रों का सपना होता है।
यशवर्धन सिंह, मंजीत सिंह बिष्ट और रंजीता बिष्ट के सुपुत्र हैं। उन्होंने 2024 में इस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और लांसर डिफेंस एकेडमी से कोचिंग प्राप्त की।
यशवर्धन ने अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने मार्गदर्शक मानस सर और अनुज सर को दिया, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अपने विषय शिक्षकों —
अनुज सर (गणित), अभिलाष सर (विज्ञान), मीतू मैम (अंग्रेज़ी), शुभम सर (सामाजिक विज्ञान)
का आभार प्रकट किया। इसके अलावा अजय सर, प्रेरणा मैम, और सुष्मिता मैम का भी उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया।
यशवर्धन ने कहा,
> “मैं अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को देता हूं, जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया और मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।”
सैनिक स्कूल में यशवर्धन के चयन पर हल्द्वानी सहित उनके पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी हैं।
इस अवसर पर उनके मामा-मामी न्यायाधीश नवल सिंह बिष्ट व उदीशा बिष्ट (जो वर्तमान में अल्मोड़ा में कार्यरत हैं), मामा पत्रकार कमल बिष्ट, अंकित बिष्ट, मनीष बिष्ट, गौरव बिष्ट, पुनीत बिष्ट सहित परिवार के सभी सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

