
उत्तरकाशी रिपोर्ट भूपेंद्र रावत-
पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर उत्तरकाशी पुलिस तैयार-मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित-
24 व 28 जुलाई 2025 को दो चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई 2025 को जनपद उत्तरकाशी के 6 विकासखंड क्रमशः भटवाड़ी डुण्डा चिन्यालीसौड़ नौगांव पुरोला तथा मोरी में होनी है मतगणना को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह तैयार मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को आज 30-7- 2025 को मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी द्वारा ब्रीफ कर जरूरी निर्देश व हिदायत दी गई मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी प्रत्येक अभिकर्ता को फोटो युक्त आई-डी कार्ड के साथ प्रवेश की अनुमति रहेगी मतगणना कक्ष में ज्वलनशील सामग्री ब्रीफकेस या शास्त्र आदि वर्जित रहेगा मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है