जोनल मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी पंकज भट्ट ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।
सुभाष पिमोली थराली।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विकासखंड कार्यालय थराली के पुराने हाल में में वोटों की गिनती के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं। इन टेबलों पर मतगणना करने के लिए 40 कार्मिको को तैनात किया गया है। इस दौरान आरओ और एआरओ के साथ हर टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर निगरानी करेंगे।
ब्लॉक कार्मिकों ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना की सभी तैयारियों का बुधबार को अंतिम रूप दे दिया गया है । जोनल मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी थराली पंकज भट्ट ने मतगणना स्थल थराली, देवाल का जायजा लिया उन्होंने बताया मतगणना स्थल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुख्य द्वार पर ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है। यहां से सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश मिल सकेगा। परिसर में मतगणना टेबलों के अलावा आरओ, एआरओ, मेडिकल कैंप और मीडिया के साथ प्रशासन व पुलिस के अफसरों के बैठने के लिए भी पंडाल बनाए गए हैं ।
रिटर्निंग ऑफिसर अश्वनी गौतम ने बताया कि मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई है। इसके अलावा दो टेबल आरओ वा एआरओ व तीन रिजर्व टेबल होंगी। हर टेबल पर चार कार्मिकों की तैनाती रहेगी। इनमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। सभी मतगणना कार्मिक सुबह छह बजे पहुंच जाएंगे। आठ बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू होगा। चक्र वार परिणाम घोषित किए जाएंगे।




