✍️वाचस्पति रयाल,नरेन्द्रनगर।
आगामी 28 जुलाई को, विकासखंड नरेंद्रनगर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की, मतदान तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है,
प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं, जनता से समस्याओं को हल कराने का भरोसा दे रहे हैं,
विकासखंड नरेंद्र नगर की, 41 बैरोला जिला पंचायत सीट से जोत सिंह असवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं,
28 ग्राम पंचायतों वाली इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले , जोत सिंह असवाल का कहना है कि जिस तरह से जनता का सहयोग,समर्थन व चुनावी सभाओं में जनता की भारी भीड़ जुट रही है, उससे जीत निश्चित है।
चुनावी क्षेत्र के केंद्रीय स्थल पोखरी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए, असवाल ने क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, समय से रसोई गैस वाहन के जरिए गैस सिलेंडर क्षेत्र में वितरित कराने व मोबाइल नेटवर्क आदि मूल भूत समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उक्त समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने जनता से अपने चुनाव निशान कप/प्लेट पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की है।