👇भगवान सिंह बीरोखाल।
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। निष्पक्ष शांतिपूर्ण और सफल मतदान को लेकर विकासखंड से सभी 95 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच चुकी हैं। खंड विकास अधिकारी जेएस पायल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी दल गंतव्य स्थलों तक सकुशल पहुंच चुके हैं। बताया कि प्रत्येक पोलिंग टीम की सुरक्षित और समयबद्ध तैनाती को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को संपन्न होगा। निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। आज बुधवार को जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि सभी बूथों के नोडल ऑफिसर भी दल के साथ मौजूद हैं। बताया कि सभी शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। बताया कि मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 24 तारीख को ही 93 पोलिंग पार्टियां वापस आ जाएंगे जबकि दो पोलिंग पार्टियां अगले दिन 25 जुलाई को वापस पहुंचेगी। बताया कि वापस लाई गई मत पेटियों पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।