✍️डोईवाला
आंगनबाड़ी केंद्र कुलणा अठुरवाला में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी डोईवाला नेहा सिंह के निर्देश पर किया गया। इस शिविर में कुल 35 विवाहित जोड़ियों ने पंजीकरण करवा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्वेता डोभाल द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जबकि सुपरवाइजर नजमा ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार पूरे डोईवाला क्षेत्र में यूसीसी पंजीकरण शिविरों का क्रमबद्ध आयोजन किया जा रहा है, ताकि सभी योग्य विवाहित जोड़ियों का अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके।
सुपरवाइजर नजमा ने यह भी बताया कि इन शिविरों के माध्यम से पंजीकृत महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना का लाभ प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।