✍️छिद्दरवाला :
छिद्दरवाला क्षेत्र में 11 केवी विद्युत लाइन पर लगे जर्जर विद्युत पोल खतरे का सबब बनते जा रहे हैं। ऊर्जा निगम द्वारा पोल को अस्थायी रूप से सहारा देने के लिए उस पर सरिए का टुकड़ा वेल्ड किया गया है, लेकिन इससे क्षेत्रवासियों की चिंता कम नहीं हुई है।
स्थानीय निवासी बुद्धि कण्डियाल, रोशनी देवी, विनय जोशी, दुर्गा प्रसाद सेमवाल और मोहित सेमवाल ने जल्द से जल्द विद्युत पोल को बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि जर्जर पोल कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि विभाग इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगा, ताकि किसी अप्रिय घटना से पहले समाधान निकल सके।