✍️पवन रावत भूमियाधार/नैनीताल।

राजकीय इंटर कॉलेज (रा.इं.का.) भूमियाधार के अभिभावक संघ ने विद्यालय के क्लस्टर (विलय) किए जाने के सरकारी निर्णय के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की है। अभिभावकों का कहना है कि यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के हित में नहीं है और इससे उनकी शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। संघ ने स्पष्ट कहा कि स्कूल को क्लस्टर में शामिल करने की नीति छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।अभिभावकों की मुख्य आपत्तियाँ रही जैसे- ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए दूर-दराज के स्कूलों तक पहुँचना कठिन होगा।
बच्चियों की सुरक्षा और नियमित उपस्थिति पर असर पड़ेगा। स्कूल का परिणाम (Result) और अनुशासन पहले से अच्छा है, फिर भी ऐसा निर्णय लिया गया। स्थानीय भाषा, सांस्कृतिक वातावरण और शिक्षक-छात्र संबंध प्रभावित होंगे।
पत्र पर संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद आर्य और अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। साथ ही इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “यदि शासन-प्रशासन इस प्रकार की नीति पर पुनर्विचार नहीं करता, तो अभिभावकों को मजबूर होकर विरोध दर्ज कराना पड़ेगा।




