✍️मनमोहन भट्ट,चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।

खबर उत्तरकाशी से है जहां बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ को इस वर्ष एनसीसी की मान्यता मिलने पर विद्यालय के बच्चों,अभिभावकों में खुशी की लहर है। एनसीसी के पी आई बलवीर सिंह ,नायक राजेश कुमार और कॉलेज प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया चली। इसमें नौवीं कक्षा के 67 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 25 कैडेट्स का चयन किया गया।
सोमवार को बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज में एनसीसी की भर्ती संपन्न हुई।
कॉलेज के एनसीसी अधिकारी अमित पंवार ने बताया कि भर्ती में छात्रों की शारीरिक माप-तौल और मेडिकल चेकअप किया गया। साक्षात्कार के बाद 10 छात्राएं व 15 छात्र कैडेट्स का चयन किया गया।

एनसीसी के पी आई बलवीर सिंह व नायक राजेश कुमार ने चयनित छात्र छात्राओं को एनसीसी कैडेट्स की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने कहा कि बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज के पास एनएसएस की मान्यता पहले से है और अब इस वर्ष एन सी सी की मान्यता भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति, और नेतृत्व के गुणों को विकसित करते हैं। वे राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और भविष्य में सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित होते हैं।




