
स्थान। नैनीताल
हमारा स्कूल, हमारा बृक्ष के नाम से किया गया पौधारोपण। वन विभाग कर्मचारियों ने दिया सहयोग।
रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर राजकीय इंटर कॉलेज बबियार स्कूल के विधार्थियों व स्कूल शिक्षक एवं स्टाफ के साथ वन विभाग प्रभाग नैनीताल के ओखलकांडा राजि के अंतर्गत हमारा स्कूल हमारा बृक्ष के नाम पौधारोपण किया गया।
जिसमे वन विभाग के फिल्ड कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण से होने वाले लाभो के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
उक्त पौधरोपण मे विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार समेत शिक्षक एवम् विद्यार्थियों के अलावा वन विभाग ओखलकांडा राजि से दीप चंद्र लोहनी उप राजि, चन्द्र शेखर जोशी वन दरोगा, मोनिका कोरंगा वन दरोगा , बीना जोशी वन आरक्षी, अनिल कुमार वन आरक्षी मौजूद रहे।