✍️ सुभाष पिमोली, थराली।
पंचायत चुनाव के लिए सोमबार को चुनाव चिह्नों का आवंटन होने के साथ ही अब प्रत्याशियों ने जीत की रणनीति बनाने के साथ ही प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। चुनाव चिन्ह वाले बिल्ले लेकर जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनके समर्थको का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अब गाँव गांव में अपनी चहल-कदमी तेज कर दी है। सोमबार को चुनाव चिन्हों के आवंटित होते ही उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है। पार्टी प्रत्याशी के समर्थकों में भी उत्साह देखने को मिला। प्रत्याशी अब अपनी पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव चिह्न आवंटन का इंतजार कर रहे थे। अब चुनाव चिन्ह मिलते ही ये सभी प्रत्याशी समर्थकों के साथ सक्रिय हो गए हैं।