✍️मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी जनपद के डुंडा प्रखंड से है जहां पर ग्राम पंचायत बांन्दू में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई व रायसुमारी करते हुए सर्वसहमति से प्रधान व उपप्रधान को निर्विरोध चयनित किया गया। जिसमें श्रीमती रुकमणी देवी को ग्राम प्रधान व मधुबाला सेमवाल को उपप्रधान चुना गया।
इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान केशव अवस्थी, प्रकाश विद्वान, राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, मदन सिंह राणा, बद्री सेमवाल, प्रेमलाल, मीमा देवी, एकादशी देवी, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, राजेश्वरी देवी,इंन्दु व सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।