
भेटा वार्ड थराली मे नगर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन,ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं ।
सुभाष पिमोली थराली।
जन समस्याओं के समाधान को लेकर नगर पंचायत थराली द्वारा नगर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन भेटा वार्ड मे नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ओर जन समस्याओं को सुना तथा कई समस्याओ का मोके पर ही निराकरण किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग पेंशन,पी एम आवास,पेयजल, शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क,पशुपालन,कृषि, उद्यान, फसल बीमा, पर्यटन सहित अन्य विभागों की जानकारियां दी गई साथ ही ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया सबसे ज्यादा शिकायतें पेयजल,रास्तो,लाइटो,जंगली जानवरों व बंदरों द्वारा फसलों को बर्बाद करने की शिकायतें आई वही अध्यक्ष सुनीता रावत ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया इस मौके अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह, पर्यावरण प्रयवेक्षक नवीन तिवारी, पार्षद भेटा मोहनी रावत, वीरेंद्र सिंह, महावीर सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोदांबरी रावत, कुंवर सिंह, दरबान सिंह,पुष्पा देवी, कौशल्या रावत आदि मौजूद थे।