
मार्क ड्रिल अभ्यास में मुस्तेद दिखाई दीये जिला व पुलिस प्रशासन के कर्मचारी।घायलों को पहुँचाया अस्पताल नर्से भी लगी रही सेवा भाव में।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
सरोवर नगरी व उसके आसपास हो रही बारिश के चलते आज यहाँ तमाम क्षेत्रों में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, द्वारा मार्क ड्रिल का अभ्यास कर जनता को जागरूक होने का संदेश दिया गया। यहाँ बता दें पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण नैनीताल जिले के तहसील हल्द्वानी अंतर्गत देवखड़ी नाला में अचानक जल स्तर बढ़ गया है अतिवृष्टि से सूखे नाले में अत्यधिक जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त हुई है।
उक्त सूचना के तत्काल बाद जिला आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल में आईआरएस की टीम सक्रिय हो गई है, साथ ही हल्द्वानी तहसील स्तर पर भी तहसील स्तरीय आई आर एस प्रणाली को सक्रिय किया गया।
जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना द्वारा जिला आपदा परिचालक केन्द्र नैनीताल में आईआरएस के अधिकारीयों से वार्ता करते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों को संपन्न कराए जाने हेतु योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
घटना के तुरंत बाद हल्द्वानी तहसील कार्यालय में स्टेर्जिंग एरिया तैयार करते हुए विभिन्न टीमों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटना स्थल को रवाना कर दिया गया है।
आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी है,
6 घायलों को नाले क्षेत्र से निकाल दिया गया है जिसमें से 4 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि 2 गंभीर घायलों को 108 वाहन से सुशीला तिवारी चिकित्सालय पंहुचाया गया।
इसके अतिरिक्त जेसीबी मशीन द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है। घटना में जनहानि शून्य है।
प्रभावितों को राहत शिविर में पंहुचाते हुए भोजन एवं पेयजल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
वही दूसरी ओर से सूचना मिलती है तो आनन फानन में तमाम जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन केकर्मचारी मुस्तेद रहते हैं ।और तुरंत जरूरत का समान लेकर रवाना हो जाते हैं। मार्क ड्रिल के दौरान अपने अपने कामों में जुट जाते हैं कोई गम्भीर व्यक्ति को निकाल रहा है तो कोई अस्पताल पहुँचा रहा नर्से अपना काम कर रही हैं बाकी कर्मचारी भी अपने अपने काम करते हुए देखे जाते हैं।
मूसलाधार वर्षा के कारण काठगोदाम-चोरगलिया-सितार गंज हाइवे स्थित सूर्यानाला में अचानक जलस्तर बढ़ने से नाले में जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण नाले से लगे हाइवे में आवागमन कर रहे वाहनों के फंसने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गयी है।
नाले से लगे हाईवे में भी नाले का पानी से अत्यधिक मात्रा में मिट्टी मलुवा / चट्टानों व बहते पेड़ों के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।
नाले के तीव्र प्रवाह में 02 वाहनों के (01-यात्री जीप, व 02- दोपहिया वाहन) के फंसने से गंभीर स्थिति उत्पन्न होने व 01 दोपहिया वाहन में सवार 01 व्यक्ति के बहने की भी सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई है।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र को सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसील हल्द्वानी में पूर्व से ही स्थापित स्टेर्जिंग एरिया से राहत एवं बचाव दल एस०डी०आर०एफ० एवं पुलिस बल को मय संसाधनों के साथ मौके को रवाना किया गया। राहत दल द्वारा खोज एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर फंसे हुए वाहनो में से यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
एस०डी०आर०एफ० टीम द्वारा बहे हुए 1 व्यक्ति की नाले के DownStream क्षेत्र में खोज अभियान का कार्य चलाया जा रहा है।