शुक्रबार देर सांय से हो रही भारी बारिश के पिंडर घाटी मे जनजीवन अस्त व्यस्त
सुभाष पिमोली थराली।
शुक्रबार देर सांय से हो रही भारी बारिश के कारण पिंडर घाटी मे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लोग दहशद के साए में जीने को मजबुर है पिंडर नदी सहित क्षेत्र के सभी गधेरे उफान पर है क्षेत्र में भूस्खलन से कई लोगों के घरो के पुस्ते, खेत क्षतिग्रस्त हो गए साथ ही कई घरों में जल भराव होने से लोग डरे सहमे नजर आये गुडम स्टेट मे दिग्पाल सिंह बोरा के घर,गौशाला मे पानी मलुवा भर गया वही हरीश राम, गंगा राम के घर का चौक ओर पुस्ता ढह गया कर्ण प्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलवा आने ओर जल जमाव से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जगदीश कुमार टम्टा ने बताया आठ बंद ग्रामीण सड़कों में से पांच को खोल दिया है तीन सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है उप जिलाधिकारी थराली पंकज कुमार भट्ट लोगों से अपील की है बरसात के मौसम में घरों में ही रहे अति आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकले।




