✍️मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग उत्तरकाशी की टीम द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगोटी के पास संयुक्त वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस व ARTO की टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, वाहन पर काली फिल्म लगाने वालों की सघन चैकिंग की गयी तथा संदिग्ध वाहन चालकों का एल्कोमीटर से परीक्षण किया गया।
वहीं कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा मनेरी क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये वाहन फिटनेस तथा ड्रंक एंड ड्राइव वालों की सघन चेकिंग की गयी। वाहन चालकों व जनता को “अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” के अवसर पर हीना पार्किंग नशा विरोधी शपथ दिलाई गई ।
ऑपरेशन लगाम” के अन्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाना, रैश ड्राइविंग, यातायात नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंगबाजी करने वालों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।