
राज्यपाल तीन दिवसीय दौरे पर सरोवर नगरी में 25 जून से।
रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल तीन दिवसीय दौरे पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम एवं (से.नि.) 25 जून से आ रहे हैं आ रहे हैं।
जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी विवेक राॅय ने बताया कि 25 जून को प्रातः तराई भवन पंतनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 9 बजे आर्मी हैलीपेड हल्द्वानी पहुचेंगे जहां कार द्वारा 9ः30 बजे कार द्वारा नैनीताल पहुचेंगे तथा 11 बजे कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल के स्थापना समारोह में उपराष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल में करेंगे
राज्यपाल 27 जून को 9ः50 से 12ः30 बजे तक उपराष्ट्रपति के साथ कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात राज्यपाल 12ः35 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस काठगोदाम पहुचेंगे जहां से अपराह्न 2 बजे गौलापार हैलीपेड से जीटीसी हैलीपेड देहरादून को रवाना होंगे।