
महाविद्यालय तलवाड़ी में भी धूमधाम से मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
सुभाष पिमोली थराली।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रोवर्स-रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्य द्वारा सभी प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं को योग दिवस की शुभकामनाएँ दी गई तथा योग के महत्त्व को समझते हुए उन्होंने बताया कि निरंतर योगाभ्यास से मानसिक रूप से शांति व शारीरिक रूप से बल प्राप्त कर सकते हैं। आज की जीवनचर्या में सभी को योग को अपनाना चाहिए। इसी क्रम में श्री धीरेंद्र सिंह नेगी द्वारा योग प्रशिक्षक के रूप में सभी प्राध्यापकों व छात्रों को योगाभ्यास कराया गया। उनके द्वारा सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन सहित अनुलोम-विलोम व ब्राह्मी प्रयाणाम जैसे योगासनों का योगाभ्यास कराया गया तथा सभी आसनों से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार ने भी सभी छात्रों से निरन्तर योगाभ्यास करने को कहा । इस अवसर पर प्राध्यापक अनुज कुमार, डॉ नीतू पांडे, डॉ पुष्पा रानी, डॉ ललित जोशी, मनोज कुमार, सुश्री सुधा राना, डॉ निशा, डॉ खेम करण, सुश्री रजनी नेगी, डॉ जमशेद अंसारी सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी नीतीश कुमार, हुकम सिंह रावत, महिपाल सिंह, दीपा रावत सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।