
राघा माधव कुटी काखड़ा मे श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भगवान कृष्ण द्वारा विश्वकर्मा से 48 कोष के क्षेत्र में द्वारिका के निर्माण की कथा सुनाई
सुभाष पिमोली थराली।
ग्राम पंचायत काखड़ा, सुनला, गुगवा, किमनी, रायकोली, चौन्डा, देवल के द्वारा दिनांक 12 जून से 19 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छटवे दिवस भगवान कृष्ण द्वारा विश्वकर्मा से 48 कोष के क्षेत्र में द्वारिका के निर्माण की कथा रुक्मणी विवाह महारास लीला कामदेव प्रसंग तथा धन के सदुपयोग कर धन को परमार्थ में लगाने और कामदेव के प्रसंग का उल्लेख किया गया,इस सुंदर कथा का वाचन व्यास हरीश भारद्वाज महाराज (श्री वृंदावन धाम) द्वारा करवाया जा रहा है जहा बड़ी संख्या मे क्षेत्र के लोग कथा सुनने पहुंच रहे है क्षेत्र के सामजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान डॉ भगत सिंह नेगी ने बताया राधा माधव कुटी काखड़ा मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्री वृंदावन धाम के प्रसिद्ध व्यास हरिश भारद्वाज महाराज के द्वारा सुंदर कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काखड़ा गुगवा की महिला मंगल दल एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का विशेष सत्कार किया जा रहा है साथ ही 19 जून को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन किया जाएगा वही दिन में 1:00 बजे ब्रह्म भोज का आयोजन भी किया जाएगा।इस अवसर पर उन्होंने सभी ईष्ट मित्रों,प्रेमी जनो तथा क्षेत्र के लोगों को सपरिवार इस भक्तिमय अनुष्ठान में पधारकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस पावन धर्मयज्ञ की शोभा बढ़ाते हुए कथा श्रवण एवं पितृभोज ग्रहणकर का आग्रह किया है इस कथा मे पूजा पाठ पंडित नरेश सती,पंडित शेखर जोशी द्वारा किया जा रहा है साथ ही वरिष्ठ नागरिक डॉ गोपाल सिंह नेगी, मनोज नेगी, हरेंद्र रावत पाला, राकेश भारद्वाज,जयपाल रावत, दीपू,सोनू जोशी,चंदन सिंह शशि देवी किमनी, काखड़ा सरस्वती देवी , सुनला सुमित्रा देवी, कविता देवी देवल, रश्मि चंदोला बबीता देवी गुगवा, दलबीर सिंह,मंगल सिंह नारायण सिंह आदि का इस धर्म यज्ञ में विशेष सहयोग मिल रहा है ।