
कैंची धाम मेले हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, कुमाऊं कमिश्नर, आईजी और एसएसपी ने लिया स्थलीय जायजा
श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सर्वोपरि, 15 जून को होगा विश्व प्रसिद्ध मेला आयोजन
कैंची धाम/नैनीताल (पवन रावत):
विश्व प्रसिद्ध श्री नीम करौली बाबा कैंची धाम मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मेले से ठीक एक दिन पूर्व 14 जून को कुमाऊं मंडल के आयुक्त श्री दीपक रावत, कुमाऊं रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्रीमती रिधिम अग्रवाल और नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कैंची धाम पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शटल टैक्सी सेवा, वाहन पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग स्थलों, साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय, पीने के पानी व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो और हर इंतजाम पूर्व नियोजित ढंग से क्रियान्वित हो।
कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत ने कहा कि “कैंची धाम मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा और व्यवस्था का संगम है। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षित, सहज और संतुलित वातावरण मिले।
वहीं आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त, भीड़ नियंत्रण और महिला सुरक्षा जैसे पहलुओं पर बल दिया और सभी पुलिस बल को मुस्तैद रहने को कहा।
एसएसपी नैनीताल श्री मीणा ने स्पष्ट किया कि यातायात डायवर्जन, शटल व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर फील्ड में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
15 जून को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए, प्रशासन ने हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधा की पूरी तैयारी की है।