
सतपुली में भाजपा को एक के बाद एक झटका, उद्योगपति जितेंद्र चौहान संजय कुकरेती सहित कई लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन
सतपुली में लगातार कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है लगातार विगत एक सप्ताह से काफी बीजेपी के सदस्यों के साथ कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है
वहीं आज मंगलवार को सतपुली के उद्योगपति जितेंद्र चौहान, संजय कुकरेती, अचलानंद डोबरियाल, धनीराम धस्माना ओर उनके साथ कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की
कांग्रेस की सदस्या लेने वाले लोगों ने बीजेपी में परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया ओर कहा इससे छुबद होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है और सभी ने एक जुट होकर कांग्रेस को नगर पंचायत चुनाव जिताने का संकल्प लिया है
विगत दिनों में भाजपा नेता पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल कांग्रेस में शामिल हुए तों अब उनके गुट के लोग एक के बाद एक कांग्रेस में शामिल होते जा रहें है
प्रसिद्ध उद्योगपति सुन्दर सिंह चौहान के सुपुत्र जितेंद्र चौहान पहले भाजपा से टिकट की मांग कर रहें थे लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री के प्रोग्राम से टिकट का इशारा हुआ तों डंगवाल गुट ने कांग्रेस की तरफ हाथ बढ़ा दिया और कांग्रेस ने झट से उन्हें अपने गुट में शामिल कर दिया
एक काम की बात विगत दिनों से मनीष खुगशाल कांग्रेस के अकेले दावेदार माने जा रहें थे लेकिन अब नए धुरंदरों के घुसने से मनीष की टिकट की उम्मीदों पर संकट के बादल छा रहें है, क्योंकि कांग्रेस के इतिहास को देखा जाये तों बीते समय में राजपाल बिष्ट का टिकट कट गया था अब देखने वाली बात होंगी कि कांग्रेस अब टिकट किसको देती है इसके बाद कांग्रेस टूटेगी ऐसा अहसास हो रहा है