✍️पवन रावत, नैनीताल।
नैनीताल की शांत झील मंगलवार को एक दर्दनाक घटना की गवाह बन गई। मात्र 13 वर्ष की एक नाबालिग लड़की ने पारिवारिक तनाव और मां की मामूली डांट से आहत होकर नैनीझील में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका सुबह से ही घर से लापता थी।उसके चप्पल पास ही स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप पाए, जिससे झील में कूदने की आशंका प्रबल हुई। पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई, तो तुरंत ही SDRF और स्थानीय गोताखोरों की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई। करीब शाम 7 बजे कड़ी मशक्कत के बाद लड़की का शव झील से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए और स्वयं को दोषी कोसते नजर आए।
बताया जा रहा है कि मृतका के पिता सरकारी नौकरी मे हैं। परिवार में चार भाई-बहनों दो भाई और दो बहनों में यह लड़की तीसरे स्थान पर थी।
समाज के लिए यह एक बड़ा सवाल है कि हमारी युवा पीढ़ी इतनी जल्दी क्यों टूट रही है?




