✍️पवन रावत,भवाली/कैंची धाम।
विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम बाबा नीम करौली महाराज मंदिर का 15 जून को मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाना है. साल की भारी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
आयोजन के दृष्टिगत, श्रद्धालुओं की सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गई है. विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 से अधिक पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है. उप जिलाधिकारी कैंचीधाम तुषार सैनी ने बताया कि इन पार्किंग स्थलों को इस प्रकार से चिन्हित किया गया है कि हर क्षेत्र से आने वाले वाहनों को नजदीकी पार्किंग सुविधा मिल सके.
इस योजना का उद्देश्य यातायात जाम से बचाव करना तथा श्रद्धालुओं को सुगम और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर 1- (07302532213)हेल्पलाइन नंबर 2- (05942-245543) हैं. उक्त हेल्पलाइन नंबरों पर श्रद्धालु किसी भी समय संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.
उप जिलाधिकारी कैंचीधाम ने श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुये कहा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें. प्रशासन का सहयोग प्रदान करें ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. उन्होंने बताया 15 जून मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं को पहुंचाने की उम्मीद है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि व्यवस्था में जिला प्रशासन का सहयोग करें.