✍️सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय शौर्य महोत्सव चेपड़ो का रविवार को रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया इस मौके राज्य मंत्री बलबीर घुनियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने शहीद भवानी दत्त जोशी को नमन करते हुए बताया कि आज पूरे प्रदेश सहित क्षेत्र में शहीद भवानी दत्त जोशी का नाम गर्व के साथ लिया जाता है हमें उन्हें नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस मौके पर महिला मंगल दल चेपड़ो, सूना तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए …… इन्हे समानित किया गया-महोत्सव में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ हरीश जोशी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सेना के बलिदानियो के परिजनों को भी सम्मानित किया गया इनमें यशपाल सिंह फर्शवाण पौत्र आलम सिंह फर्शवाण, दिग्पाल सिंह बिष्ट पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देव सिंह बिष्ट, सुजान सिंह पुत्र छोटांण सिंह बिष्ट,गौर सिंह धपोला पुत्र महिपाल सिंह धपोला लोसरी, देवकी देवी पत्नी स्व. हरेंद्र सिंह चौंडा, गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय दरवान सिंह कंसोला तथा समाजसेवी दीपक मेहरा दिल्ली,उमेश देवराडी,आशा धपोला, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह रावत, कला देवी प्रधान घेस,कमला देवी कंसौला को सम्मानित किया है गया ……. इन प्रसिद्ध कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी -मृणाल रतूड़ी ने हें नंदा हे गोरा, झुमक्याली झूम. रमझमा, आख्यो का वाण ओर गजेंद्र राणा ने लीला घसियारी, क्या दन लगदी तू,बबली तेरो मोबाइल तथा सौरभ मेठाणी द्वारा ऊंचा ऊंचा सैंडला, सपना स्याली हेमा नेगी करासी द्वारा जागर और उप्रेती बहनो की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं महिला मंगल दल कुलसारी, डूंगरी,गोठिंडा, घेस, आदरा, ऊड़ी, कोठी चेपड़ो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए …….. तथा कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल और सेना द्वारा पूर्व सैनिकों एवम आम जनता के लिए मेडिकल तथा कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई……. शहीद भवानी जोशी को सम्मान देने के के लिए उत्तराखंड क्रांति दल की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मेजर संतोष भंडारी, आशुतोष नेगी, प्रदेश यूथ अध्यक्ष आशीष नेगी,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत,भावना रावत सहित पूर्व विधायक कांग्रेस गणेश गोदयाल,विनोद रावत, नंदू बहुगुणा, वीरेंद्र बिष्ट,गंगा सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट,मीनू टम्टा,भावना रावत, प्रवेद्र भाकुनी, कलम सिंह बिष्ट,प्रधुमन गड़ीया, प्रताप सिंह गड़ीया,कर्नल ईश्वर सिंह फरस्वाण,सहित अधिकारी वर्ग में ब्रिगेडियर बी एस नेगी,डीआईजी एसएसबी डीएन भोम्बे,जिला अधिकारी चमोली संदीप तिवारी, एडीएम विवेक प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी,एसपी सर्वेश पवार, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे
, एसडीएम पंकज भट्ट तहसीलदार अक्षय पंकज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।……… शहिद भवानी दत्त एक परिचय…….. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मर मिटने वालों यही बाकी निशा होगा। देश की रक्षा के लिए बलिदान होने वाले शहीद भवानी दत्त जोशी ने पिंडर घाटी के युवाओं में देश के लिए बलिदान का एक जज्बा भरा है 14 जुलाई 1952 में चेपड़ो गांव के ख्यालीराम जोशी के घर में जन्मे शहीद भवानी दत्त जोशी 14 जुलाई 1970 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुई उसके बाद उन्होंने 1972 में भारत-पाक युद्ध में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लड़ाई में वे बुरी तरह घायल हो गए थे बाद में स्वस्थ होने पर उन्होंने दुबारा अपना योगदान सेना को दिया 1984 में जब पूरा पंजाब आतंकवाद से जूझ रहा था आतंकियों ने श्रद्धा सुमन के मुख्य केंद्र स्वर्ण मंदिर पर कब्जा कर लिया तो सरकार ने ब्लू स्टार ऑपरेशन शुरू करवाया ओर पंजाब को सेना के हवाले करते हुए गढ़वाल राइफल की एक प्लाटून को आतंकवादियों से मंदिर को खाली करने का जिम्मा सोपा लंबी जदोजहद के बाद भी सेना मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई तब साहसी भवानी दत्त जोशी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्राणों को हथेली में रखकर पांच वह 6 जून की मध्य रात्रि को मंदिर की एक खिड़की के रास्ते मंदिर में प्रवेश कर लिया तब इस दौरान आतंकियों की कई गोलियां उन पर लगी किंतु उसकी परवाह किए बगैर उन्होंने कई दुश्मनों को मार गिराया बाद में जब सैनिकों ने भी मंदिर में प्रवेश किया तथा आतंकवादियों को मार कर मंदिर को आजाद किया किंतु इस दौरान वीर जवान अपने सहयोगी सैनिकों एवं परिजनों को रोता विलखता छोड़ शहीद हो गए बाद में सरकार ने उन्हें मरणोपरांत शीतकालीन अशोक चक्र से सम्मानित किया उनके परिवार में उनकी विधवा तथा दो लड़के हैं एक सेना में डॉक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल तथा दूसरा ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत है अब उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि के लिए हर वर्ष 6 से 8 जून तक तीन दिवसीय सहित मेले का आयोजन किया जाता है।……… मेले के सफल संचालन के लिए मेल अध्यक्ष वीरू जोशी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, संयोजक दिगपाल सिंह गडिया, कर्नल ईश्वर सिंह फर्शवान् ममद अध्यक्ष नीलू शाह आदि ने सभी का धन्यवाद किया,मंच का संचालन रमेश देवराड़ी द्वारा किया गया।