✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर
*निर्धन,असहाय,अनाथ व शिक्षा से वंचित बच्चों के पठन-पाठन के लिए टिहरी जिले के विज्ञान समन्वयक रहे शिक्षक अलख नारायण दुबे की पहल पर शिक्षकों द्वारा *क्रिएटिव टीचर्स ग्रुप*बनाया गया*,
*शिक्षकों के इस ग्रुप ने गरीब होनहार बच्चों को तालीम देने के मकसद से गर्मियों की छुट्टियों में पठन-पाठन का बेड़ा उठाया हुआ है, सहयोग के लिए इस ग्रुप में शिक्षक निरंतर जुड़ते चले जा रहे हैं*
*15 वर्षों से हरिचंद गुप्ता कन्या आदर्श इंटर कॉलेज में 15 वें वर्षों से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है*
*समर कैंप में बढ़ती जा रही छात्र-छात्राओं के भीड़ से जहां शिक्षकों में उत्साह है,वहीं असहाय बच्चों के चेहरों पर खुशी और रौनक झलकती दिख रही है*
*हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित 30 मई से 5 जून तक चले समर कैंप में 156 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया*
*समर कैंप में बच्चों को भाषा, स्टोरी राइटिंग व कविता लेखन, नाटक, संगीत,विज्ञान, नृत्य, पेंटिंग, इंग्लिश स्पीकिंग,क्राफ्ट तथा फाइनेंशियल लिटरेसी के अलावा पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, नशाखोरी,महिला सम्मान आदि सामाजिक कुरीतियों के बारे में शिक्षा दी जा रही है*
*बच्चों का कहना है कि इस तरह के कैंपों के आयोजन से उन्हें एक दूसरे से, बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है,और गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग होने के साथ ,हमारा भविष्य संवरेगा*
समापन अवसर पर बच्चों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।