
“‘ऑक्सीजन पार्क’ की संकल्पना को मिली दिशा – प्रो. के. एल. तलवाड़ का विशेष योगदान”
देहरादून(अंकित तिवारी):
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘साईं सृजन पटल’ के संयोजक प्रो० (डॉ०) के० एल० तलवाड़ ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक संदेश देते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे पौधारोपण की शुरुआत अपने घर-आंगन से करें। संयोजक डॉ तलवाड़ ने कहा कि ‘चेरिटी बिगिन्स एट होम’ अर्थात अच्छे कार्य की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाने से न केवल हरियाली बढ़ती है, बल्कि यह जैव विविधता को भी संरक्षित करता है।
पेड़-पौधे पशु-पक्षियों को प्राकृतिक आश्रय प्रदान करते हैं और वातावरण को ताजगी और शुद्धता देते हैं। पेड़ ही पृथ्वी के आभूषण हैं, जो हमें जीवनदायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं। संयोजक ने अपील की कि जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं, और उपहार के रूप में भी एक गमले में पौधा भेंट करें।
इस अवसर पर ‘साईं कुटीर’ परिसर में लगे विविध प्रजातियों के फूलों, फलों और औषधीय पौधों का विशेष उल्लेख किया गया। ‘प्राण वायु’ अभियान के संयोजक, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. एस.डी. तिवारी ने हल्द्वानी से अपने संदेश में इस परिसर को ‘ऑक्सीजन पार्क’ की संज्ञा दी। नीलम तलवाड़ और अक्षत प्रतिदिन इन पौधों की सेवा और देखभाल में लगे रहते हैं, जिससे यह परिसर एक आदर्श उदाहरण बन चुका है।
यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश दे रही है कि छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े परिवर्तन संभव हैं।