
बड़कोट में शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र विरोध, धरने पर बैठे ग्रामीण
रानीपोखरी(अंकित तिवारी):
ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर स्थित वन विश्राम भवन और कार्यालय वन क्षेत्राधिकारी बड़कोट रेंज देहरादून वन प्रभाग के पास आरक्षित वन क्षेत्र शराब की नई दुकान खुलने को लेकर क्षेत्र में रोष की लहर फैल गई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुनः विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए धरना दे दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उनकी आपत्तियों को अनदेखा कर जनविरोधी निर्णय ले रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह दुकान उस मार्ग पर खोली गई है जिससे बच्चे स्कूल जाते हैं और महिलाएं वन विभाग से जुड़ी जरूरतों के लिए आती-जाती हैं। 150 मीटर की दूरी पर माता का मंदिर भी स्थित है। साथ ही गौरतलब है कि प्रसिद्ध सिद्ध पीठ माँ मन इच्छा देवी का मंदिर भी कुछ ही दूरी पर स्थित है।इस क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से सामाजिक वातावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, और महिलाओं तथा युवाओं पर इसके दुष्प्रभाव की आशंका व्यक्त की जा रही है।
इससे पूर्व भी जब दुकान खोली गई थी, ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद प्रशासन ने दुकान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। लेकिन अब पुनः अनुमति मिलने के बाद दुकान खोल दी गई है, जिससे लोगों में असंतोष और भी अधिक बढ़ गया है।
महिलाओं की बड़ी भागीदारी इस विरोध में देखने को मिली, जिन्होंने शराब के खिलाफ नारे लगाए और धरने में भाग लिया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शराब की दुकान को हटाया नहीं गया, तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। प्रशासन से पुनः मांग की गई है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस दुकान को यहाँ से हटाया जाए।इस मौके पर नरेंद्र चौहान, सतीश सेमवाल, अनिल कुमार, विजय भट्ट, पूर्व महासचिव छात्र संघ शैलेश बड़थ्वाल, मोहित कपरूवान, राकेश कोठियाल, विशाल काला,रोहित, सरिता राणा, अनार देई, विमला पंवार, शकुंतला , जशोदा आदि प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।